Jig and fixture in hindi

0

Jig and fixture जिग एंड फिक्सचर

Jig and fixture in hindi

Jig and fixture in hindi

HAPPY NEW YEAR STATUS


JOKES


                    वर्तमान युग औद्योगिक युग है । इस युग में कार्य जल्दी भी हो और एक्यूरेट (Accurate) भी हो अर्थात एक्यूरेसी (Accuracy)  से उत्पादन होना महत्वपूर्ण है। कार्य को शीघ्र करना जिग और फिक्सचर का विशेष योगदान है। बड़ी-बड़ी मशीनों पर विभिन्न प्रकार के पुर्जे बड़ी संख्या में बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के जुगाड़ (device) उपयोग में लाए जाते हैं जिग ओर फिक्सचर ऐसी ही जुगाड़ है जिनके उपयोग से निर्माण कार्य तथा एसेंबली कार्य सुचारू रूप से होता है।

जिग एवं पिक्चर (Jig and Fixtures) किसे कहते हैं ?


                  किसी भी जॉब पर कटिंग प्रोसेस ( cuting process) किया जाता है तो उस पर विभिन्न दिशाओं से बल लगता है । ये बल कटिंग टूल (cutting tool) तथा जॉब (workpiece) दोनों को उनके स्थान से आउट कर सकता हैं । अत: किसी भी कटिंग प्रक्रिया को करने से पहले यह आवश्यक हो जाता है कि जॉब को अपने स्थान पर जकड कर रखा जाये तथा कटिंग टूल को अपने कटाई मार्ग से आउट न होने दिया जाये, अन्यथा कटिंग प्रक्रिया ठीक प्रकार से नहीं हो पायेगी । मुख्यत: उपरोक्त दोनों उदृदेश्यों की पूर्ति के लिए ही जिग व फिक्स्चरों  (Jig and Fixtures) का उपयोग किया जाता है ।

Jig and fixture in hindi

जिग एंड फिक्सचर के लाभ


1. दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम से कम रहती है।
2. जिग एंड फिक्सचर के प्रयोग से समय की बचत होती है
3. अच्छा, ज्यादा तथा कम कीमत पर उत्पादन इसकी विशेषता है।
4. पुरुषों की मात्रा तथा गुणवत्ता ( Quantity and Quality ) दोनों बढ़ती है।
5. जॉब पर विभिन्न प्रकार की मार्किंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
6. इसके उपयोग से अर्धकुशल कारीगर (Semiskilled Worker) भी ज्यादा उत्पादन करने में सक्षम होते है।
7. इसके प्रयोग से जॉब को बार-बार मापने व चेक करने की आवश्यकता नहीं होती है।
8. इनके उपयोग से जॉब को सेट करने में कम समय लगता है।
9. जिग एंड फिक्सचर को उपयोग में लाने से पूर्जों में विनिमियशीलता (Interchangeability) आती है तथा             असेंबल (Assemble) करने में सही रहते हैं।

जिग एंड फिक्सचर के उद्देश्य

1. जीप जिग एफिक्सचर हल्के परंतु उनकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए।
2. जॉब को एक ही पोजीशन में गाइड करने का प्रबंध रहना चाहिए
    जॉब की क्लैपिंग आसान तथा मजबूत होनी चाहिए।
3. जॉब में बनने वाले चिप्स को निकलने का रास्ता मिलना चाहिए।
4. जिग व फिक्सचर को इस तरह बनाना चाहिए जिससे कई साइज के जॉब को प्रयोग लाया जा सके।
5. जिगर पिक्चर को मजबूती से मशीन टेबल पर पकड़कर रखने का प्रबंध होना चाहिए
6. जिग व फिक्सचर के कोने  धारदार नहीं होने चाहिए।
7. जिगर व फिक्सचर को डिजाइन करते समय सभी प्रकार की सुरक्षा का सावधानी ध्यान रखना चाहिए।
8. जिग एंड फिक्सचर का उपयोग उत्पादन दर में वृद्धि के लिए करना चाहिए।
9. एक साथ कई कार्य खंडों को क्लैपिंग किया जाना चाहिए।
10. वर्कपीस को शीघ्र व आसानी से पकड़ने वह खोलने की सुविधा होनी चाहिए।

                    आमतौर पर जिग एवं फिक्सचर दोनों शब्दों का एक साथ प्रयोग किया जाता है इसी वजह से काफी लोग जिग एंड फिक्सचर को एक ही मानते हैं।
जिग अलग है, जिग की परिभाषा अलग है, जिग का उपयोग अलग है।
 उसी तरह फिक्सचर अलग है, फिक्सचर की परिभाषा अलग है, फिक्सचर का उपयोग अलग है।

जिग (Jig)


                       जिग एक ऐसा जुगाड़ है जो जॉब को निश्चित स्थिति में मजबूती से पकड़ कर रखता है तथा साथ में कटिंग टूल को भी गाइड करता है। जिग इस प्रकार बनाई जाती है जिसमें एक या अनेक जॉब एक साथ पकड़ सके इसका प्रयोग ड्रिलिंग, रिमिंग, टैपिंग, बोरिंग ऐसे मिलते जुलते कार्यों के लिए किया जाता है।

फिक्सचर (Fixture)

                       पिक्चर एक ऐसा क्लैपिंग जुगाड़ है जो जॉब मशीनिंग को समय जॉब को सही स्थान पर मजबूती से पकड़कर रखने के लिए काम में लाया जाता है। फिक्सचर टूल को गाइड नहीं करता है। तथा फिक्सचर अनेक प्रकार के होते हैं जैसे ड्रिलिंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग, वेल्डिंग, टर्निंग, बेंडिंग तथा एसेंबली आदि।

जिग और फिक्सचर में अंतर (Difference Between Jig and Fixture)

जिग ( Jig )

1. जिग एक ऐसा जुगाड़ है जो जॉब को मजबूती से पकड़ता है और कटिंग टूल (cutting tool) को कटिंग लाइन     (cutting line) पर निर्देशित (Guide) करता है।
2. जिग का प्रयोग करते समय जॉब पर मार्किंग की आवश्यकता नहीं रहती।
3. जिग का प्रयोग ड्रिलिंग (Drilling) और रिमिंग (Reaming)  आदि के लिए किया जाता है।
4. जिग पर अर्धकुशल कारीगर (Semiskilled Worker) भी कार्य (Work) कर सकता है।
5. जिग भार में हल्के होते हैं इनको मशीन टेबल (Machine Table)पर क्लैप (Clamp) करके कार्य किया जाता        है।
6. जिग में आमतौर पर गाइड बुशों (Guide Bush) का प्रयोग किया है।

     फिक्सचर ( Fixture )

1. फिक्सचर एक ऐसा जुगाड़ है जो जॉब को मजबूती से क्लैंप करके रखता है फिक्सचर टूल को गाइड नहीं            करता है।
2. फिक्सचर के प्रयोग के दौरान जॉब पर मार्किंग की आवश्यकता पड़ सकती है।
3. फिक्सर का प्रयोग मिलिंग, शेपिंग, टर्निंग आदि ऑपरेशन में जॉब को क्लैम करने के लिए किया जाता है।
4. फिक्सचर पर अर्धकुशल कारीगर (Semiskilled Worker) भी कार्य (Work) कर सकता है।
5. फिक्सचर आमतौर पर भारी होते हैं इन्हें मशीन टेबल के साथ क्लैंप करना आवश्यक होता है।
6. फिक्सचर में गाइड बुशों (Guide Bush) का प्रयोग किया है।

Jig and fixture in hindi

जिग के प्रकार (Types of Jig)

                      वर्कशॉप में एक ही तरह के अधिक उत्पादन पर कार्य करने के लिए जॉब के अनुसार असंख्य किस्म के जिग प्रयोग में लाए जाते हैं कुछ विशेष प्रकार के जिग के नाम इस प्रकार है :-

1. एसेंबली जिग ( Assembly jig )
2. इंडेक्स जिग ( Index jig)
3. बॉक्स जिग ( Box jig )
4. प्लेट जिग ( Plate jig )
5. पोस्ट जिग ( Post jig )
6. टेबल्स जिग ( Table jig )
7. सैंडविच जिग ( Sandwich jig )
8. वेल्डिंग जिग ( Welding jig )
9. रिंग जिग ( Ring jig )
10. ओपन जिग ( Open jig )
11. एंगल जिग( Angle jig )
12. सॉलिड जिग ( Solid jig )
13. क्लैंप जिग ( Clamp jig )
14. वॉइस जिंग ( Vice jig )
15. ड्रिलिंग जिग ( Drilling jig )

फिक्सचर के प्रकार ( Type of Fixture )

                              वर्कपीस (Job) पर किए जाने वाले कार्य ( operation ) के अनुसार फिक्सचरों (Fixture) की आकृति  (Shape) अलग अलग होती है। फिक्सचर की डिजाइन (Shape) उस मशीन पर निर्भर करती है जिस पर उन्हें प्रयोग करना होता है जैसे :-

1. टर्निंग फिक्सचर (Turning fixture)
2. मिलिंन फिक्सचर (Milling fixture)
3. ग्राइंडिंग फिक्सचर (Grinding fixture)
4. वेल्डिंग फिक्सचर (Welding fixture)
5. शेपर फिक्सचर (Shepher fixture)
6. ब्रोचिंग फिक्सचर (Broaching fixture)
7. स्लोटर फिक्सचर (Slaughter fixture)


Jig and fixture in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here