ITI all trades online self test

0
1. टेप किस काम आता है?



Answer is (B)
टेप “सुराख में चूड़ियां निकालने का मल्टीपाइंट टूल”

2. हैंड टेप (हाथ से घुमाया जाने वाला) सेट में कितने टेप होते हैं?



Answer is (B)
3 टेप “हैंड टेप सेट मैं तीन टेप होते हैं”

3. हैंड टेप के प्रथम टेप की चूड़ियां आगे से कितने डिग्री टेपर होती है?



Answer is (A)
4° टेपर “प्रथम टेप को टेपर टेप भी कहते हैं, जिसकी आगे से 6 से 10 चूड़ियां टेपर ग्राइंड की हुई होती है।”

4. टेप के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?



Answer is (C)
टैंग “यह टेप का सबसे ऊपरी चौकोर भाग है जिसमें टेप हैंडल को लगाकर टेप को घुमाया जाता है।”

5. इंटरमीडिएट टेप आगे से कितने डिग्री टेपर होता है?



Answer is (D)
10° “यह हैंड टेप सेट का दो नंबर टेप है, इसकी आगे से 3 से 5 चूड़ियां टेपर ग्राइंड की हुई होती है।”

6. टेप के चूड़ीदार भाग (कटिंग एज) के पिछले सिरे को क्या कहते हैं?



Answer is (A)
हील “चूड़ी को क्लीयरैंस देने के लिए कटिंग एज के पिछले भाग को कुछ टेपर कर दिया जाता है जिसे हील कहते हैं।”

7. मशीन टेप का प्रयोग कौन सी मशीन पर किया जा सकता है?



Answer is (D)
इन सभी मशीनों पर “यह टेप इस प्रकार से बने होते हैं कि एक ही ऑपरेशन में फिनिश चुड़ी तैयार कर सकते हैं।”

8. मास्टर टेप में कितने फ्लुट्स होते हैं?



Answer is (A)
6 से 10 “मशीन टेप में कटिंग एज बढ़ाने के लिए फ्लुड्स अधिक संख्या में बनाए जाते हैं।”

9. हेंड टेप का तीन नंबर टेप आगे से कितने डिग्री टेपर होता है?



Answer is (B)
20° “यह टेप आगे से 20° टेपर होता है जो ब्लाइंड हॉल के तली तक चूड़ी बना सकता है।”

10. हैंड टेप सेट के तीन नंबर टेप को किस नाम से जाना जाता है?



Answer is (D)
उपरोक्त सभी “ऊपर के सभी नामों से जाना जाता है।”

11. वह कौन सा टेप है जिस को घुमाने के लिए हैंडल की आवश्यकता नहीं होती?



Answer is (C)
बेंड शैंक टेप “इसकी शैंक लंबी और मुड़ी हुई होती है, जिससे टेप घुमाने के लिए हैंडल की आवश्यकता नहीं रहती। इसके मुड़े हुए भाग को हाथ से घुमाकर टेपिंग की जा सकती है”

12. गहराई में चूड़ी निकालने के लिए किस टेप का प्रयोग किया जाता है?



Answer is (A)
एक्सटेंशन टेप “एक्सटेंशन टेप के शैंक की लंबाई बहुत अधिक होती है, जिससे यह टेप अधिक गहराई में चूड़ी काटने के लिए प्रयोग होता है।”

13. नरम मेटल में चूड़ी काटने के लिए कौन सा टेप प्रयोग में लाया जाता है?



Answer is (D)
फ्लूटलैस टेप ” का प्रयोग नरम मेटल को प्रेस करके बिना काटे ही चूड़ी बनाने के लिए किया जाता है।”

14. अधिक एक्यूरेसी से चूड़ी काटने के लिए किस टेप का प्रयोग किया जाता है?



Answer is (C)
स्टे बोल्ट टेप “इसकी बॉडी में 3 भाग होते हैं सबसे आगे प्लेन भाग होता है जो टेपिंग करते समय सुराग में फिट होकर टेप को सीधा रखता है दूसरा भाग रीमर होता है जो टेप के साइज का सुराख एक्यूरेसी से तैयार करता है तथा अंत वाला भाग टेप होता है जिसके द्वारा चूड़ियां काटी जाती है”

15. की-वे या स्पाइरल ग्रुव कटे हुए सुराख में कौन से टेप से चूड़ियां बनाई जाती है?



Answer is (B)
स्पाइरल फ्लूटेड टेप “इसकी बॉडी पर घुमावदार फ्लूट्स कटे होते हैं जिससे यह सुराख के स्लॉट में फंसता नहीं और आसानी से चूड़ियां बन जाती है।”

16. स्पाइरल फ्लूटेड टेप को और किस नाम से जाना जाता है?



Answer is (A)
होल टेप “स्पाइरल फ्लूटेड टेप को होल टेप भी कहते हैं”

17. अधिक मात्रा में प्रोडक्शन के लिए किस टेप का प्रयोग किया जाता है?



Answer is (B)
गन टेप “इस टेप की आगे की तीन चार चूड़ीयां टेपर ग्राइंड होती है इसके आगे की चूड़ियों में विशेष एंगल होता है जिससे चूड़ियां काटने की कैपेसिटी बढ़ जाती है और कटे हुए चिप्स गिर जाते हैं”

18. गन टेप को और किस नाम से जाना जाता है?



Answer is (C)
गन टेप “को स्पाइरल पॉइंट टेप भी कहते हैं।”

19. डाई क्या है?



Answer is (A)
चूड़ी काटने का टूल “जिस तरह टेप के द्वारा सुराख के अंदर चूड़ी बनाई जाती है ठीक उसी तरह डाई के द्वारा किसी वर्कपीस के बाहर की चूड़ी बनाई जा सकती है।”

20. डाई नट का क्या प्रयोग है?



Answer is (B)
खराब चूड़ियां को सही करने के लिए “डाई नट छः चहल या वर्गाकार नट के जैसी होती है जो खराब चूड़ियों को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।”

21. टेप किस मेटल के बने होते हैं?



Answer is (D)
हाई कार्बन स्टील या हाई स्पीड “मेटल के बने होते हैं, इनको हार्ड और टैम्पर पर किया जाता है।”

22. माइल्ड स्टील में टेपिंग करते समय टेप को ठंडा रखने के लिए कौन सा ऑयल यूज़ किया जाता है?



Answer is (D)
मोबिल ऑयल “टेप को ठंडा रखने के लिए कुलेंट के रूप में मोबिल ऑयल का प्रयोग किया जाता है।”

23. हाथ से टेपिंग करते समय टेप को किस औजार से घुमाया जाता है?



Answer is (B)
टेप रैन्च से “टेप को जिस औजार से घुमाया जाता है उससे टेप रैन्च कहते हैं।”

24. चेजर डाई को और किस नाम से जाना जाता है?



Answer is (C)
सेल्फ ओपनिंग डाई “चेजर डाई का प्रयोग ऑटोमेटिक मशीनों पर किया जाता है।”

25. एक डाई प्लेट से कितने प्रकार की चूड़ियां बनाई जा सकती है?



Answer is (C)
अनेक प्रकार की “डाई प्लेट में बहुत से साइज की चूड़ियों की डाईयां एक लाइन में बनी हुई होती है यह डाई कार्बन स्टील की प्लेट होती है जिसमें हर साइज की तीन डाइयां रहती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here