I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi

1

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi



I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


1* कैप्सटन लेथ मशीन (Caspsten Lathe Machine) तथा टरैट लेथ मशीन (Turret Lathe Machine) का टरैट हेड Turret Head कहां लगा होता है?
उत्तर :- बैड पर (Bed)

2* एक्मी चूड़ी (Acme Thread) का कोण कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 29 डिग्री

3* बेसिक नाप पर अधिकतम छूट को क्या कहते हैं?
उत्तर :- हाई लिमिट (High Limit)

4* लंबे जॉब को थ्रू करने के लिए किस औजार का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- स्टैडी रैस्ट (Sstudy Rest)

5* टैस्ट बार (Test Bar) द्वारा किसकी सीधाई चैक की जाती है?
उत्तर :- सैंटरों की (Centres)

6* लेथ मशीन पर जॉब को थ्रू देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- मार्किंग ब्लॉक (Marking Block)

7* जॉब टर्निंग के बाद सिर पर बनी बावरी समाप्त करने के लिए कौन सी प्रक्रिया की जाती है?
उत्तर :- चैम्फरिंग (Chamfering)

8* सॉलिड लेथ कटिंग टूल किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel)

9* हेड स्टॉक (Head Stock), कैरिज (Carriage) और टेलस्टॉक (Taill Stock) किस पर फिट होते हैं?
उत्तर :- बैड पर (Bed)

10* चौकोर टूल पोस्ट में कितने टूल पकड़े जा सकते हैं?
उत्तर :- चार

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


11* किसी नट के द्वारा बोल्ट पर एक चक्कर में तय की गई दूरी को क्या कहते हैं?
उत्तर :- लीड (Lead)

12* वर्किंग के दौरान टरैट हैड का दूसरा टूल कैसे बदला जाता है?
उत्तर :- टरैट हैड को अपने स्थान पर लाकर

13* छः पहल टरैट हैड में एक साथ कितने टूल पकड़े जा सकते हैं?
उत्तर :- छः टूल

14* टैप (Tap), ड्रिल (Drill), रीमर (Rimmer) किस टाइप के टूल है?
उत्तर :- मल्टीपाइंट टूल (Multipoint Tool)

15* टूल पोस्ट (Tool Post) कहां फिट होता है?
उत्तर :- कंपाउंड रेस्ट पर (Compound Rest)

16* लेथ मशीन के लीड स्क्रु पर कौन सी चुड़ी होती है?
उत्तर :- एक्मी चूड़ी (Acme Thread)

17* लेथ मशीन के चक का क्या कार्य है?
उत्तर :- जॉब को पकड़ना

18* फिनिशिंग कट के लिए लेथ मशीन की स्पीड को क्या करते हैं ?
उत्तर :- स्पीड बढ़ाते हैं

19* टर्नर (Turner) व्यवसाय की मुख्य मशीन कौन सी है?
उत्तर :- लेथ मशीन (Lathe Machine)

20* लेथ मशीन पर कार्य करते समय वर्कर को कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
उत्तर :- ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


21* आउटसाइड कैलीपर (Outside Caliper) किस काम आता है?
उत्तर :- बाहरी व्यास, लंबाई और चौड़ाई  मापने के लिए 

22* मापने वाले औजार (Measuring Tool) किस धातु के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel)

23* भारत में मशीनों का प्रयोग कब से होने लगा?
उत्तर :- आजादी के बाद से

24* सबसे पहले बनी लेथ का क्या नाम था?
उत्तर :- ट्री लेथ (Tree Lathe)

25* आधुनिक लेथ मशीन बनाने का श्रेय किसको जाता है?
उत्तर :- हेनरी माउडस्ले

26* बेंच लेथ मशीन के बेड की लंबाई कितनी होती है?
उत्तर :-1450 मि० मी०

27* लेथ मशीन के बेड पर बने वेज (Ways) कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- दो प्रकार  :- 1 – वी वेज (V Ways) 2 – फ्लेट वेज (Flat Ways)

28* टम्बलर गियर (Tumbler Gear) क्या काम करता है?
उत्तर :- लीड स्क्रू की चाल की दिशा को परिवर्तित करता है

29* बाॅल सेंटर का प्रयोग कब किया जाता है?
उत्तर :- ऑफसेट विधि से टर्निंग करते समय

30* डॉग कैरियर (Dog Carrier) का प्रयोग कब किया जाता है?
उत्तर :- इसका प्रयोग दो सेंटर के बीच में जॉब को पकड़कर घुमाने के लिए किया जाता है।

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


31* रफ टर्निंग (Rough Turning) से क्या अभिप्राय है?
उत्तर :- इसमें जॉब की अधिकतम सतह काटने के लिए गहरे कट लिए जाते हैं।

32* फेसिंग (Facing) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जॉब का बाहरी सिरा समतल करना फेसिंग कहलाता है।

33* रेडियस टूल (Radius Tool) का क्या प्रयोग हैं?
उत्तर :- जिन जाॅबों की सतह पर गोलाई में खांचे व उभरे हुए स्थान बनाने होते हैं, वहां रेडियस टूल का प्रयोग किया जाता है।

34* मीट्रिक पद्धति (Metric Method) में फीड की इकाई क्या है?
उत्तर :- मिली मीटर प्रति चक्कर

35* ब्रिटिश प्रणाली (British Method) में फीड की इकाई क्या है?
उत्तर :- इंच प्रति चक्कर

36* वायर गेज (Wire Gauge) किस प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर :- वायर गेज  से किसी तार या शीट की मोटाई मापी जाती है।

37* यूनिवर्सल सरफेस गेज (Universal Surface Gauge) का क्या उपयोग है?
उत्तर :- यूनिवर्सल सरफेस गेज के द्वारा किसी भी जॉब में एक्यूरेट मार्किंग की जा सकती है।

38* बैल पंच (Bell Punch) का क्या प्रयोग है?
उत्तर :- गोल जॉब पर सेंटर लगाए जाते हैं।

39* ग्रेड (Grade) के अनुसार रफ फाइल (Rough File) में प्रति इंच कितने दांते होते हैं?
उत्तर :- 20 से 25 दांते प्रति इंच

40*  हेक्सा ब्लेड (Hacksaw Blade) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel), हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel), टंगस्टन एलॉय स्टील (Tungsten Alloy Steel)

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi


41* टैप (Tap) का क्या कार्य है?
उत्तर :- किसी वर्कपीस पर अंदरूनी चूड़ी निकालना।

42* डाई नट (Die Nut) का प्रयोग कहां किया जाता है?
उत्तर :- डाई नेट के द्वारा पुरानी चूड़ी को ठीक किया जाता है।

43* स्पैनर (Spanner) का क्या प्रयोग है?
उत्तर :- नट बोल्ट कसने और खोलने के लिए।

44* बाॅल पेन हैमर (Ball Pein Hammer) कहां प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- रिवट / रिपट (Rivet) की पूंछ को पीटकर फैलाने के लिए।

45* पावर हैमर (Power Hammer) क्या है?
उत्तर :- यह एक प्रकार की मशीन है। यह बिजली से चलती है। इसके द्वारा भारी जॉब को पीट कर  फोर्ज किया जाता है।

46* टॉलरेंस (Tolerance) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जॉब में दी गई हाई लिमिट (High Limit) ओर लो लिमिट (Low Limit) के अंतर को टॉलरेंस कहते हैं।
47* एनीलिंग (Annealing) क्रिया क्या है?
उत्तर :- हार्ड धातु (Hard Metal) को हिट ट्रीटमैंट (Heat Treatment) के द्वारा मुलायम बनाने की विधि।

48* लुब्रिकैन्ट (Lubricants) किसे कहते हैं?
उत्तर :- दो रगड़ खाने वाले भागों के बीच में जो चिकनाई दी जाती है, उसे लुब्रिकैन्ट कहते हैं।

49* पोर पॉइंट किसे कहते हैं?
उत्तर :- किसी भी तेल का वह तापमान जिस पर वह जमना शुरू कर दे, वह उस तेल का पोर पॉइंट है।

50* काउंटर बोरिंग (Counter Boring) किसे कहते हैं?
उत्तर :- ड्रील करने के बाद बाहरी सिरे को कुछ बड़ा करना काउंटर बोरिंग कहलाता है।

I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi



YouTube Videos Ideas English and Hindi
Plumber, Plumbing, Pipes in Hindi
Types of Pliers in Hindi
Types of Dies in Hindi
Types of Drilling Machines in hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here