Lathe Machine Installation लेथ मशीन इंस्टॉलेशन


Lathe Machine Installation Hindi लेथ मशीन इंस्टॉलेशन

Image source:- banka Machine Rajkot

लेथ मशीन की स्थापना (Installation of Lathe Machine)

                 मशीन की स्थापना (Installation of Machines) के लिए कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए?

                मशीन को स्थापना (Installation) करने का अर्थ उन सभी प्रक्रियाओं से जुड़ा है जिनकी आवश्यकता उन्हें उपयुक्त स्थान पर बैठाने, एसैम्बिल (Assembling) व सैट करके जाँच करने एवं विभिन्न मैकेनिज्मों (Mechanisms) की निश्चित क्रम में जाँच करके आवश्यक संक्रियाएँ (Operations) करने के लिए तैयार करने में पड़ती है। मशीन को सामान्य रूप से चलाकर उच्च-उत्पादन (Hi-Hroduction) प्राप्त करने एवं लम्बे समय तक बिना रिपेयरिंग काम करते रहने के लिए यह आवश्यक है कि पूरी मशीन अच्छी तरह संतुलित हो, आधार के ऊपर पूरी तरह बराबर (Level) हो और उसकी सभी यूनिटें सरेखित (Aligned) हों और उनका सैटिंग बिना किसी कमी के हुआ हो। मशीन को स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि उन का आधार (Base) फर्श के साथ ठीक प्रकार से स्थापित हो ताकि कार्य (Job) को मशीन पर मजबूती से बाँध (Clamp) कर सभी क्रियाएँ अच्छी प्रकार से की जा सकें। इसलिए मशीनों की स्थापना Installation एवं उनके लेवल (Level) का बड़ा महत्व है। इसके लिए निम्नलिखित बातें Points ध्यान में रखनी चाहिएँ :


(1.) लेथ मशीन का पैकिंग खोलना (Unpacking the Lathe Machines) 

         मशीन के साथ जानकारी के लिए आए सभी कैटालॉग (Catalogue) को अच्छी तरह से पढ़ कर समझ लेना चाहिए और उसके बाद मशीन की पैकिंग खोलनी चाहिए ताकि कैटालॉग (Catalogue) के निर्देशानुसार ही मशीन को ठीक प्रकार से बाहर निकाला जा सके।


(2.) लेथ मशीन तथा सहायक संलग्नियों का निरीक्षण करना (Checking of Lathe Machine and Accessories)

               खोलने के बाद मशीन एवं उसकी सभी संलग्नियों (Accessories) को बहुत अच्छी तरह से चैक करना चाहिए ताकि लादते (Loading) तथा उतारते (Unloading) समय मशीन का कोई भाग टेढ़ा या दब हुआ या टूटा तो नहीं है। अगर ऐसा होता है तो संबंधित कम्पनी को तुरन्त सूचित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त मशीन के साथ आए सभी सहायक टूल्स (Tools) आदि की एक पूरी सूची बना लेनी चाहिए। जैसे फेसप्लेट (Faceplate), चक (Chak), गाइड (Study Rest), कुलैंट पंप (Coolant Pump), मोटर (Motor), और भी जितने आप एक्स्ट्रा टूल मंगवाए हैं उन सब की जांच कर लेनी चाहिए।


(3.) लेथ मशीन को चैन पुली से उठाना (Chain Pulley lift Lathe Machine) 

          मशीन की पैकिंग खुलने के बाद कई बार भारी मशीन को चेन पुली (Chain Pulley) या किसी अन्य साधन द्वारा उठाकर उचित स्थान पर फिटिंग करने के लिए ले जाना पड़ता है। इस कार्य के लिए मशीन के साथ आई पुस्तक में निर्देश दिये होते हैं, अत: उन्हीं निर्देशों के अनुसार ही मशीन को ले जाना चाहिए। 


                 यदि कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्देशन नहीं दिया हो तो किसी ऐसे जानकार व्यक्ति से संपर्क करना चाहिए जो इस बारे में जानता हो उस व्यक्ति की निर्देशन में उस मशीन को उठाना चाहिए। तथा मशीन का इंस्टॉलेशन (Installation), लेवलिंग (levelling) और सेटिंग (Setting) आदी करना चाहिए।स्था


(4.) लेथ मशीन की स्थापना और लैवलिंग करना (Installation and Levelling the Lathe Machine)

मशीन को स्थापित करने से पूर्व उसके आकार, चलाने की दिशा एवं प्रकाश को ध्यान में रखकर ही उसकी स्थापना के लिए सही जगह का चयन करना चाहिए। अत: मशीन को सही जगह पर रखने के बाद उसकी लैवलिंग levelling करनी चाहिए। इस कार्य के लिए स्प्रिट लैवल (Spirit Level), ट्राई स्क्वायर (Try Square), लैवलिंग की वेज (Levelling Key Ways) आदि का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद फाउंडेशन बोल्टों (Bolts) की मदद से मशीन आधार को फर्श के साथ कस दिया जाता है।


           यदि किसी मशीन में चलते समय अधिक झटके (Vibration) पड़ने की संभावना हो तो उसके लिए स्थापित (Installation) करते समय एन्टीवाइब्रेशन पैड (Anti-vibration Pad) का इस्तेमाल किया जा सकता है। 


 (5.) लेथ मशीन का सरेक्षण (Alignment of Lathe Machine) 

            मशीन में लगी सभी शॉफ्टों (Shafts) तथा अन्य पुर्जो (Parts) को सही से जोड़ने तथा उन्हें सीध में सैट करने की विधि को मशीन का एलाइनमैंट (Alignment) कहते हैं। मशीन का एलाइनमैंट (Alignment) होने से उस पर सभी कार्य एक्यूरेसी (Accuracy) में पूर्ण किये जा सकते हैं, भारी कट लगाये जा सकते हैं, जॉब पर उच्च कोटि की फिनिश (Finishing) प्राप्त की जा सकती है तथा मशीन को चलाने में कम पावर (Power) खर्च होती है। 


(6.) इलेक्ट्रीशियन की मदद (Electrician help)

             जानकार इलेक्ट्रिशियन के द्वारा मशीन के बिजली कनेक्शन करवाने चाहिए तथा इलेक्ट्रीशियन की निर्देशन में मशीन को स्टार्ट करके चेक कर लेना चाहिए।


               इस आर्टिकल के द्वारा यह बताने की कोशिश की गई है की आप किसी भी प्रकार की कोई मशीन खरीदते हैं और उसको इंस्टॉलेशन करते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि मशीन में किसी प्रकार की कोई खराबी ना हो, और लंबे समय तक चलती रहे, वाइब्रेशन ना करें, भारी कट लगाने में वाइब्रेशन ना हो, हाई प्रोडक्शन देती रहे।


         इंस्टॉलेशन में विशेषज्ञों की मदद देनी चाहिए। इंस्टॉलेशन के लिए किसी अच्छे इंस्टालर जो पहले से इसके बारे में जानते हो उनसे इस बारे में बात करनी चाहिए। उसके निर्देशन में ही मशीन को इंस्टॉल करना चाहिए। बिजली के कनेक्शन के लिए इलेक्ट्रिशियन से मदद लेनी चाहिए। और इलेक्ट्रीशियन की मौजूदगी में ही एक बार मशीन को स्टार्ट करके चेक कर लेना चाहिए।


              अगर मशीन में किसी प्रकार की कोई परेशानी या कोई कमी नजर आती है तो कंपनी में कॉल करके उसके बारे में बात करनी चाहिए। कुछ कमियां परेशानी से कैसे निपटा जाए इसके बारे में सलाह ली जाए।


Lathe Machine Installation लेथ मशीन इंस्टॉलेशन


Types of Gears in Hindi

Plumber, Plumbing, Pipes in Hindi
Do you want to earn online?


English translate


 Lathe Machine Installation


                 Installing a machine is associated with all the processes that require them to be placed in the appropriate place, perform assembly and assembly tests, and perform various operations by checking the various mechanisms in a specific order. To prepare for. In order to achieve high-production by operating the machine normally and to continue to work without repair for a long time, it is necessary that the entire machine is well balanced, perfectly level above the base and All units should be Aligned and their settings are done without any deficiency. While installing the machine, special care is taken to ensure that the base is properly installed along the floor so that all the actions are done properly by clamping the job firmly to the machine. Can. Therefore, the installation and installation of machines is of great importance. For this, the following points should be kept in mind:


 (1.) Unpacking the Lathe Machines

          All catalogs that came with the machine for information should be read and understood thoroughly and then the packing of the machine should be opened so that the machine can be properly pulled out according to the catalog.


 (2.) Inspecting Lathe Machine and Accessories

                After opening the machine and all its accessories should be checked very well so that no part of the machine is bent or buried or broken while loading and unloading. If this happens, the company concerned should be informed immediately. In addition to this, a complete list of all the tools that come with the machine etc. should be made. Such as Faceplate, Chak, Guide (Study Rest), Coolant Pump, Motor, and all the extras you have ordered should be checked.


 (3.) Chain Pulley lift Lathe Machine

           After opening the packing of the machine, many times the heavy machine has to be lifted by chain pulley or any other means to carry it to the proper place for fitting. Instructions are given in the book that comes with the machine for this task, so the machine should be taken according to the same instructions.


                  If no instructions have been given by the company, then any person who knows about it should contact the machine under the guidance of that person. And the installation, levelling and setting of the machine should be accustomed.


 (4.) Installation and Levelling the Lathe Machine

 Before installing the machine, the right place should be selected for its installation, keeping in mind its size, direction of operation and lighting. Therefore, after placing the machine in the correct place, its leveling should be levelling. Spirit level, Try Square, Levelling Key Ways etc. are used for this task. The machine base is then tightened to the floor with the help of foundation bolts.


            If there is a possibility of more vibrations while running in a machine, then anti-vibration pad can be used while installing for it.


  (5.) Alignment of Lathe Machine

             The method of connecting all the shafts and other parts fitted in the machine correctly and setting them in a straight line is called Alignment of the machine. Due to the alignment of the machine, all the work on it can be completed in Accuracy, heavy cuts can be done, high quality finish can be obtained on the job and low running of the machine can be done. Power is spent.


 (6.) Electrician help

              Electrical connections of the machine should be made by the knowledgeable electrician and the machine should be started and checked under the direction of the electrician.


                This article has tried to tell that you buy a machine of any kind and while installing it, we should take care of it so that there is no defect in the machine, and for a long time. Keep moving, do not vibrate, do not make heavy cuts, keep on giving high production.


          Experts should be provided help in the installation. For installation, any good installers who already know about it should talk to them about it. The machine should be installed under its direction. For electric connections, help should be sought from the electrician. And once in the presence of electrician, the machine should be started and checked.


               If there is any problem or any deficiency in the machine, then you should call the company and talk about it. Seek advice on how to deal with some drawbacks.


  Lathe Machine Installation