डाई के प्रकार Types of Dies
Types of Dies in Hindi
डाई एक चुड़ी काटने का औजार है। डाई के द्वारा किसी भी गोलाकार पाइप या सरिये (Round Pipes or Bars) के डायामीटर (Diameter) पर चूड़ियां बनाई जाती है। जिस प्रकार टैप (Tap) के द्वारा किसी भी गोल सुराख (Round Hole) में चूड़ियां बनाई जाती है। डाई के बीच में सुराख करके विशेष प्रकार की वी चूड़ियां ( V Threads) बनाई जाती है। इन चूड़ियों को कटींग धार (Cutting Edges) देने के लिए 3, 4, 5 या 6 सुराख इस प्रकार कर दिए जाते हैं कि चूड़ी वाला सुराख भी थोड़ा सा कट जाए उस कटे हुए सुराख से ही चूड़ी का कटिंग धार बनता है। डाई कुछ चूड़ियां ग्राइंडर (Grinder) के द्वारा चैंम्फर (Chamfer) कर दी जाती है जिससे डाई चलाते वक्त जॉब पर आसानी से चूड़ियां पकड़ लेती है। डाई बनाने के लिए एलॉय स्टील (Alloy Steel) या हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel) काम में लिया जाता है और फिर डाई को हार्ड एवं टैम्पर (Hard and Temper) पर किया जाता है।
Types of Dies in Hindi
Types of Dies
ठोस डाई (Solid Die)
गोल स्प्लिट डाई (Round Split die)
एडजेस्टेबल डाई (Adjustable Die)
डाई नट (Die Nut)
डाई प्लेट (Die Plate)
पाइप डाई (Pipe Die)
चेजर डाई (Chaser Die)
एक्रन डाई (Acron Die)
ठोस डाई (Solid Die)
गोल स्प्लिट डाई (Round Split die)
स्प्लिट डाई दिखने में सॉलिड डाई के समान ही होती है। लेकिन इस डाई को एक साइड से काट दिया जाता है। इसकी कटी हुए जगह पर स्क्रू लगाकर डाई को खोल कर इसका बोर कम या ज्यादा किया जा सकता है। जिसकी वजह से यह डाई एक बार में चूड़ी की पूरी गहराई नहीं काटती। इसको डाई हैंडल में पकड़कर प्रयोग में लाया जाता है। डाई स्टाॅक में लगे स्क्रू की सहायता से इसको सेट करके इच्छा अनुसार चूड़ी की गहराई दी जा सकती है।
एडजेस्टेबल डाई (Adjustable Die)
यह डाई दो टुकड़ों में बनी होती है। जिसे डाई बिट्स (Bits) कहते हैं। इसमें वी आकार की चूड़ियां कटी होती है ओर फ्लूट्स भी बने होते हैं। डाई के बीट्स को गोलाकार डाई ब्लाॅक में बने आयताकार खांचे में फिट किया जाता है। दोनों पीस को आगे लाने के लिए एडजेस्टेबल स्क्रू लगे होते हैं। इस डाई का प्रयोग बड़े साइज के जॉब पर चूड़ी बनाने के लिए किया जाता है चूड़ी की गहराई दो या तीन बार सेटिंग करके डाई घुमाने से आ जाती है।
डाई नट (Die Nut)
डाई प्लेट (Die Plate)
पाइप डाई (Pipe Die)
यह डाई पाइपों के डायामीटर पर चूड़ी निकालने के लिए काम में लाई जाती है। इस डाई में दो या चार पीस होते हैं। जिन्हें एक विशेष प्रकार के डाई स्टॉक में फिट किया जाता है। डाई के साइज को कम या ज्यादा करने के लिए एडजस्टिंग स्क्रू का प्रयोग किया जाता है। डाई स्टॉक में एक गाइड बुश भी लगा होता है। जो पाइप को गाइड करता है। जिससे पाइप चूड़ियां सीधी कटती है।
चेजर डाई (Chaser Die)
चेजर डाई में 4 या 6 स्टील के बिट्स के सेट होते हैं। चेजर डाई का प्रयोग ऑटोमेटिक मशीनों पर जॉब के बाहरी चूड़ी निकालने में किया जाता है। चेजर डाई हेड ऑटोमेटिक सिस्टम के आधीन खुलते और बंद होते हैं। चेजर डाई हेड के गुटके जब चूड़ी निकालते हैं तब बंद रहते हैं एक निश्चित लंबाई तक जाने के बाद गुटके खुल जाते हैं और डाई हेड वापस बाहर आ जाता है।
एक्रोन डाई (Acron Die)
Types of Dies in Hindi
डाई के द्वारा चूड़ी निकालते समय ध्यान रखने योग्य बातें :-
1 * जिस राॅड या पाइप पर चूड़ी निकालनी हो सबसे पहले उसका डायमीटर डाई के अनुसार बना लेना चाहिए।
2 * पाइप या राॅड जिस पर चूड़ियां निकालनी है उस पर चैंम्फर लगा होना चाहिए। ताकि डाई आसानी से चूड़ी निकालना शुरू कर ले।
3 * पाइप या राॅड को वॉइस में सीधा एवं मजबूती से क्लैंप करना चाहिए।
4 * डाई को डाई स्टॉक में सही पोजीशन में क्लैंप करना चाहिए।
5 * डाई चलाते वक्त जॉब पर व डाई की चूड़ियों पर लुब्रिकेट का प्रयोग करना चाहिए।
6 * डाई को जॉब पर दबाते हुए दोनों हाथों से हैंडल को बैलेंस करते हुए घुमाना चाहिए।
7 * डाई चलाते समय एक राउंड सीधा और आधा राउंड उल्टा घुमाना चाहिए।
8 * चूड़ी की पूरी गहराई बनाने के लिए डाई को स्क्रू के द्वारा समायोजित ( सेट ) किया जाना चाहिए।
9 * प्रक्रिया पूरी होने पर डाई वह डाई हैंडल को अपने उचित स्थान पर रख देना चाहिए।
Lathe Machine Thread Chart
Parts of Lathe Machine खराद मशीन ( लेथ मशीन ) के हिस्से
Jig and fixture in hindi
Type of V Threads in hindi
Type of Lathe Machine (लेथ मशीन के प्रकार)
History of Lathe Machine लेथ मशीन का परिचय और इतिहास
Types of Dies in Hindi
3 टिप्पणियाँ