ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi



ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


1*  कील निकालने वाले प्लास / प्लायर (Plier) को क्या कहते हैं?
उत्तर :- पिन्सर प्लायर (Pincer Plier)

2* स्टील रूल (Steel Rule) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- स्टैनलैस स्टील (Stainless Steel)

3* पैटर्न बनाने के लिए किस रूल / स्केल (Rule) का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- श्रिंक रूल (Shrink Rule)

4* कोण मापने के लिए किस औजार का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- कम्बिनेशन सेट (Combination Set)

5* 'पैरी वर्नियर' 'वर्नियर कैलिपर' के आविष्कारक थे, वे किस देश के रहने वाले थे?
उत्तर :- फ्रांस (France)

6* वर्नियर कैलीपर किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- वेनेडियम स्टील (Vanadium Steel)

7* माइक्रोमीटर में रैचेट की क्या उपयोगिता है?
उत्तर :- जॉब पर एक निश्चित दबा पर माप लेने में सहायक

8* माइक्रोमीटर के एनविल (Anvil) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- टंगस्टन कार्बाईड (Tungsten Carbide)

9* मीट्रिक माइक्रोमीटर कितने मि०मी० की रेंज में आते हैं?
उत्तर :- 25 मि०मी० की रेंज में।

10* माइक्रोमीटर में अल्पतमांक / अल्पत माप (Least Count) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- किसी भी माइक्रोमीटर के द्वारा ली जा सकने वाली छोटी से छोटी माप को उसकी अल्पतमांक / अल्पत माप (Least Count) कहते हैं।


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


11* फ्लैंज माइक्रोमीटर (Flange Micrometre) का उपयोग कहां पर किया जाता है?
उत्तर :- गियर के दांतो की कौर्डल मोटाई (Chordal Thickness) मापने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

12* वर्नियर माइक्रोमीटर का वर्नियर स्केल (Vernier Scale) कहां पर अंकित होता है?
उत्तर :- स्लीव पर (Sleeve)

13* लेथ मशीन पर हेड स्टॉक से टेलस्टॉक की तरफ कटिंग करने वाले टूल का क्या नाम है
उत्तर :- लेफ्ट हैंड कटिंग टूल

14* साइन-बार (Sine-Bar) किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर :- त्रिकोणमिति (Trigonometry) के सिद्धांत पर

15* किस गुण के कारण मशीनों में तुरंत पार्ट बदले जा सकते हैं?
उत्तर :- इंटरचेंजेबिलिटी (Interchangeability)

16* भारतीय पद्धति में टॉलरेंस tolerance) के कितने ग्रेड्स (Grades) होते हैं?
उत्तर :- 18 ग्रेड्स (Grades)

17* धातु (Metal) के किस गुण के कारण खींचकर तार बनाए जाते हैं?

उत्तर :- तन्यता (Ductility) के कारण।

18* गेजों (Gauges) का प्रयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर :- माॅस प्रोडक्शन (Mass Production) के लिए।

19* अच्छी क्वालिटी के गेज (Gauge) किस मेटल के बनाए जाते हैं?
उत्तर :- वैनेडियम (Vanadium) मेटल के।

20* प्लग गेज (Plug Gauge) किस काम आता है?
उत्तर :- जॉब की अंदरूनी साइज (Internal Size) जांचने के लिए।


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


21* सेंटर गेज (Centre Gauge) का क्या उपयोग है?
उत्तर :- यह गेज चूड़ी टूल (Thread Tool) की धार लगाते समय टूल का एंगल चेक करने के लिए तथा चूड़ी काटते समय चूड़ी टूल को एंगल में क्लैंप करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

22* ड्रिल के पॉइंट का एंगल कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- ड्रिल की सेंटर लाइन से 59 डिग्री होता है।

23* दो पार्टो के मध्य जानबूझकर रखे जाने वाले अंतर को क्या कहते हैं!
उत्तर :- अलाउंस (Allowance)

24* अलोह धातु (Non-Ferrous Metal) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जिस धातु में लोहे (Iron) की मात्रा नहीं होती।

25* एलॉय स्टील (Alloy Steel) क्या है?
उत्तर :- कार्बन स्टील में क्रोमियम, निकल, टंगस्टन, मैग्नीशियम, कोबाल्ट आदी एलिमेंट को मिला कर बनाई गई धातु को एलॉय स्टील कहते हैं।
26* कौन-कौन से धातु मिलाकर गनमेटल (Gunmetal) बनाया जाता है?
उत्तर :- 88% कॉपर, 10% टिन, 2%जिंक।

27* पीतल में तांबा व जिंक कितने प्रतिशत होते हैं?
उत्तर :- तांबा 60%,  जिंक 40%

28* मिश्र धातु (Alloy) किसे कहते हैं?
उत्तर :- दो या दो से अधिक धातुओं को मिलाकर बनाई गई नई धातु को मिश्र धातु कहते हैं।

29* नाइट्राइडिंग (Nitriding) क्या है?
उत्तर :- इस्पात की ऊपरी सतह में नाइट्रोजन को प्रवेश (Enter) कराने की विधि को नाइट्राइडिंग कहते हैं।

30* हार्डनिंग (Hardening) क्या है?
उत्तर :- धातुओं को कठोरता प्रदान करने की प्रक्रिया है।


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


31* कटिंग हैंड टूल (Cutting Hand Tool) का क्या अर्थ है?
उत्तर :- ऐसे कटिंगऔजार जिनका प्रयोग हाथ के द्वारा किया जाता है।

32* गरम छैनी (Hot Chisel) किसे कहते हैं?
उत्तर :- यह छैनी धातुओं को गर्म अवस्था में काटने के काम में लाई जाती है।

33* ब्राॅस में ऑयल ग्रुव बनाने के लिए कौन सी छैनी का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर :- हाफ राउंड नोज सैनी (Half Round Nose Chisel)

34* किसी जॉब पर फाइलिंग के द्वारा अधिक धातु घिसना हो तो कौन सी फाइल (File) काम में लेंगें?
उत्तर :- कोर्स फाइल (Course File)

35* स्मूथ फाइल (Smooth File) पर एक सेंटीमीटर में कितने दांते होते हैं?
उत्तर :- 20 से 24 दांते प्रति सेंटीमीटर

36* हैक्सा फ्रेम में ब्लेड लगाते समय दांतो का झुकाव किस तरफ रखना चाहिए?
उत्तर :- आगे की तरफ

37* रीमर (Reammer) को निकालते समय किस दिशा में घुमाना चाहिए?
उत्तर :- क्लाॅकवाइज (Clockwise)

38* फोर्ज वैल्डिंग में लोहे का रंग कैसा होना चाहिए?
उत्तर :- पीला सफेद

39* ड्रिल बिट (Drill Bit) कौन से धातु के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel)

40* ड्रिल का लिप एंगल पॉइंट एंगल का कितना होता है?
उत्तर :- आधा (लिप एंगल59 डिग्री, पॉइंट एंगल118 डिग्री


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


41* काउंटर सिंक ड्रिल (Counter Sink Drill) किस काम आता है?
उत्तर :- ड्रिल होल को चैम्फर (Chamfer) करने के लिए

42* ड्रिंक की बॉडी (Body) तथा शैंक (Shank) के बीच के भाग को क्या कहते हैं?
उत्तर :- नैक (Neck) (जहां पर ड्रिल का साइज अंकित होता है।)

43* जिग व फिक्स्चर (Jigs and Fixture) का प्रयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर :- कई फायदे हैं, महत्वपूर्ण है प्रोडक्शन को बढ़ाना।

44* जिग व फिक्स्चर (Jigs and Fixture) किस मेटल के बनाए जाते हैं?
उत्तर :- साधारणतया माइल्ड स्टील (Mild Steel), कास्ट आयरन (Cast Iron) के

45* क्या जिग(Jigs) के प्रयोग में मार्किंग की आवश्यकता रहती है?
उत्तर :-  नहीं

46* क्या जिग (Jigs) टूल को गाइड करता है?
उत्तर :- हाॅ

47* रिवर्स सेंटर (Reverse Centre) का प्रयोग कब किया जाता है?
उत्तर :- नुकिले जॉब को सहारा देने के लिए

48* फोलोअर रेस्ट (Follower Rest) को लेथ मशीन पर कहां लगाया जाता है?
उत्तर :- कैरिज के सेंडल पर (Saddle of the Carriage)

49* काॅलेट चक (Collet chuck) किस मेटल के बनाए जाते हैं?
उत्तर :- एलॉय स्टील (Alloy Steel)

50* टेपर टर्निंग अटैचमेंट (Taper Turning Attachment) के द्वारा ज्यादा से ज्यादा कितने डिग्री दी जा सकती है?
उत्तर :- 24 डिग्री 


ITI Fitter Trade Question Answer in Hindi


Types of Bearings

Lathe Machine Operations

Types of Files

Property of Common Engineering Metals

Type of Measuring Instrument and Gauge