Parts of Lathe Machine in hindi               

      इस आर्टिकल में हम आमतौर पर बाजार में जो छोटे-छोटे वर्कशॉप है उन वर्कशॉप में जो लेथ मशीने प्रयोग में लाई जाती है उन लेथ मशीनों के पार्ट्स के बारे में जानने की कोशिश करेंगे तो आइऐ शुरू करते हैं :-

                               वैसे तो लेथ मशीन में सब पार्ट्स मैन ही होते हैं पर बेड सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सारे पार्ट्स बेड पर ही इंस्टॉल होते हैं।
बेड ( Bed )
                              बेड लेथ मशीन का मुख्य भाग है कास्ट आयरन ( Cast Iron ) का बॉक्स नुमा बना होता है बैंड एक ही खंड में क्लोज ग्रैंन कास्ट आयरन ( close grained cast iron ) ढाल कर बनाए जाते हैं परंतु बड़ी लैथ मशीनों के बेड 2, 3 या इससे भी अधिक खंडों में बनाए जाते हैं जिनको बोल्ट द्वारा जोड़कर इच्छा अनुसार लंबाई प्राप्त की जा सकती हैं बेड की दोनों दीवारों को मजबूती देने के लिए बीच में क्रॉस ढलाई होती है बेड की एक तरफ हेड स्टॉक ( Headstock ) तथा दूसरी तरफ टेल स्टॉक ( Tailstock ) लगा होता है दोनों के मध्य कैरिज ( Carriage ) चलता है बेड के नीचे टांगे ( Lags ) लगे होते हैं बेड की दोनों दीवारों के ऊपर  रास्ते ( Ways ) बने होते हैं जिस पर कैरिज को चलाया जाता है आमतौर पर यह रास्ते दो प्रकार के होते हैं।


फ्लैट वे Flat Ways

                                     फ्लैट वे बेड में बेड की दीवारों का ऊपर का हिस्सा समतल फ्लैट होता है ऐसे बेड वे कम घिरते हैं तथा अधिक सरफेस प्रदान करते हैं भारी व कम एक्यूरेसी के जॉब के लिए इसका उपयोग किया जाता है परंतु इसमें छोटे-छोटे चिप्स तथा डस्ट फस जाने की संभावना रहती है


वी बेड वे V Bed Ways

                                    V बेड वे में बेड की दोनों दीवारों का ऊपर का आधा हिस्सा अंग्रेजी के उल्टे V की तरह होता है जिसका कोण 90 डिग्री होता है यह फ्लैट वे की अपेक्षा कम घिरते हैं तथा अधिक एक्यूरेसी प्रदान करते हैं लेथ मशीन का फाउंडेशन ( Foundation )करते समय लेथ मशीन की बेड की लंबाई तथा चौड़ाई की समतल (लेवलिंग Levelling ) करनी जरूरी होती है। लेवलिंग से लेथ मशीन में एक्यूरेसी मेंटेन होती है।

हेड स्टॉक Head Stock

                                   हेड स्टॉक लेथ मशीन का प्रमुख भाग है विद्युत मोटर के द्वारा हेड स्टॉक के मैकेनिज्म को चलाया जाता है जिससे स्पिंडल घूमता है स्पिंडल पर चक, फेस प्लेट या लाइफ सेंटर द्वारा जॉब को घुमाया जाता है


Parts of Lathe Machine in hindi



हेड स्टॉक दो प्रकार के होते हैं

कोन पुली हेड स्टॉक Cone Pulley Head Stock
                                यह हेड स्टॉक ढलवा लोहे के का बना होता है इसमें स्टेप पुली की व्यवस्था होती है इसमें स्पिंडल को सहारा देने के लिए बेरिंग लगे होते हैं बड़े बेरिंग के पास बुल गियर फिट होता है जब यह गियर चलता है तो स्पिंडल भी चलता है बुल गियर को कोन पुली के साथ ड्राइविंग पिन के सहयोग से जोड़ा जाता है इस पिन को बाहर खींच लिया जाए तथा बैक गियर को लगा दिया जाए तो मशीन की स्पीड कम की जा सकती है इस प्रकार हेड स्टॉक के स्पिंडल को विभिन्न गति पर चलाया जाता है जो स्टेप कौन पुली के स्टेप के अनुसार अलग-अलग होती है हेड स्टॉक में फिट स्पिंडल एलॉय स्टील का हार्ड टेंपर होता है इसके एक सिरे पर चूड़ियां कटी होती है जिस पर चक, फेसप्लेट, ड्राइविंग प्लेट इत्यादि सेट की जाती है स्पिंडल के अंदर का भाग टेपर होता है जिसमें लाइफ सेंटर फिट किया जाता है। कोन पुली हेड के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट्स:-


स्पिंडल spindle
कोन पुली यंत्रावली Cone Pulley Mechanism
चक Chak
फेसप्लेट Faceplate
लाइव सेंटर Live centre
बैक गियर लीवर Back gear lever
गियर ट्रेन कवर Gear train cover
टंबलर गियर लीवर Tumbler gear lever
और भी बहुत से महत्वपूर्ण पार्ट्स है
गियर हेड स्टॉक Hear Head Stock

                                     प्राय: प्राय लेथ मशीन की स्पीड को कम या तेज करने की आवश्यकता पड़ती रहती है जिसके लिए गैर हेड स्टॉक का प्रयोग किया जाता है। गियर हेड स्टॉक मैं विभिन्न पार्ट्स होते हैं जैसे गियर, सप्लाई सॉफ्ट, कलच, लीवर प्रयोग किया जाता है। हेड स्टॉक के बाहर हमेशा स्पीड के चार्ट लगे होते हैं उनके अनुसार लीवर सेट करके आवश्यकता के अनुसार लेथ मशीन की गति सेट की जा सकती है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड बदलने के लिए मशीन की गति को कम या मशीन को बंद कर लेना चाहिए।


स्पिंडल Spindle
 गियर Gear
सप्लाईन सॉफ्ट Spline shaft
क्लच Clutch
लीवर Keaver


टेल स्टॉक Tail Stock



Parts of Lathe Machine in hindi


                                    ये लेथ मशीन का महत्वपूर्ण पार्ट है इससे लेथ मशीन के बेड पर हेड स्टॉक के ऑपोजिट होता है। यह कास्ट आयरन का बना होता है यह लेथ मशीन के बेडवेप अ स्लाइड करने वाला भाग है टेलस्टॉक का प्रयोग लंबे जॉब को सेंटर पर बांधने के लिए किया जाता है और लेथ मशीन पर सुराग करने के लिए टेल स्टॉक की मदद से ड्रिलिंग की जाती है टेलस्टॉक और भी कई प्रकार के कार्यो के लिए महत्वपूर्ण है।



Parts of Lathe Machine in hindi

टेल स्टॉक के पार्ट्स Parts of Tail Stock

बेस Base
 बॉडी Body
 स्पिंडल / बैरल Spindler / Barrel
 स्पिंडल लॉकिंग लीवर  Spindle Locking Lever
ऑपरेटिंग स्क्रु रोड Operating Screw Rod
ऑपरेटिंग नट Operating Nut
टेल स्टॉक हैंड व्हील  Tail Stock Hand Wheel
क्लैपिंग यूनिट Clamping Unit
एडजस्टिंग स्क्रू Adjusting Screw

कैरिज Carriage

                                  कैरिज लेथ मशीन का महत्वपूर्ण पार्ट है कैरिज एक प्रकार का वाहन है जो लेथ मशीन के बेड पर इधर उधर चलाया जाता है यह हेड स्टॉक और टेलस्टॉक के बीच में जॉब पर ऑपरेशन करते समय प्रयोग किया जाता है यह समतल आकार का होता है आवश्यकता पड़ने पर  कैरिज को लोकिंग स्क्रू द्वारा स्थिर किया जा सकता है। कैरिज को हाथ से या ऑटोमेटिक फिट देखकर चलाया जाता है। कैरिज के ऊपर क्रॉस स्लाइड लगा होता है क्रॉस स्लाइड के ऊपर कंपाउंड रेस्ट लगा होता है और कंपाउंड रेस्ट के ऊपर टूल पोस्ट लगा होता है जिसमें टूल को क्लैंप किया जाता है।
1. कैरिज की मदद से किसी भी जॉब के अक्ष के समांतर बाहर या अंदर टर्निंग और थ्रेडिंग कर सकते हैं
2. क्रॉस स्लाइड द्वारा टूल को क्रॉस फीड देखकर जॉब को फेसिंग करते हैं
3 कंपाउंड रेस्ट को मनचाहे कोण पर सेट करके टेपर टर्निंग करते हैं
वर्क पीस पर यह सभी क्रियाएं बाहरी और अंदरूनी external and internal कर सकते हैं


कैरिज के पार्ट्स Parts of Carriage
टूल पोस्ट Tool Post
कंपाउंड रेस्ट Compound Rest
क्रॉस स्लाइड Cross Slide
स्वीवैल बेस Swivel Base
सैडल Saddel
अप्रैन Appron
थ्रेडिंग लीवर Threading Leaver
थ्रेड चेंजिंग डायल Thread Changing Dial
क्रॉस फीड हैंडल Cross Feed Handle
एप्रेन फीड हैंडल Appron Feed Handle


नॉर्टन गियर बॉक्स / क्विक चेंज गियर बॉक्स Norton gearbox / Quick change gearbox

                                      यह हेड स्टॉक के सामने नीचे की ओर फिट होता है जिससे लेथ मशीन के स्कैंडल गियर से गियर ट्रेन द्वारा चलाया जाता है यह कास्ट आयरन (cast-iron) का खोकला बॉक्स जिस पर लीवर लगे होते हैं तथा अंदर अलग-अलग संख्या के दातों के गियर फिट होते हैं गियर को बदलने से अलग-अलग साइज के गियर आपस में मिलते हैं जिससे फीड रोड और लीड स्क्रु (Feed rod and Lead screw) को अलग-अलग चाल मिलती है इस एक इस पर एक चार्ट प्लेट भी लगी होती है जो प्रति प्रति इंच तथा मीट्रिक चूड़ियों की पिच व फीड प्रति चक्कर व्यक्त करती है। गियर बॉक्स पर एक चार्ट भी लगा होता है जो प्रति इंच और मीट्रिक चूड़ियों की पिच को दर्शाता है। इससे फीड रोड और लीड स्क्रु जुड़े होते हैं जो एप्रिन से होकर गुजरते हैं।  इसमें लगे एक विशेष लीवर द्वारा फीड रोड और लीड स्क्रू में से किसी एक को चलाया जाता है न्यूटल करने पर  दोनों रुक जाते हैं।
                            आजकल बहुत सी मशीनों में केवल एक लीड स्क्रु आता है जो फीड रोड का भी काम करता है।
नॉर्टन गियर बॉक्स सभी आधुनिक मशीनों में लगा होता है जिसके द्वारा सभी प्रकार के पिच की चूड़ियां आसानी से काटी जाती है। नॉर्टन गियर बॉक्स के द्वारा ही क्रॉस फीड, फीड रोड व लीड स्क्रु को अलग-अलग चाल पर घुमाया जाता है ।


नॉर्टन गियर बॉक्स के पार्ट्स  Parts of Norton gearbox


लीड स्क्रु Lead screw
फीड रोड Feed rod
टॉप लीवर Top lever
टंबलर लीवर Tumbler lever

इस प्रकार है लेथ मशीन के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट् ।


Parts of Lathe Machine in hindi



Plumber, Plumbing, Pipes in Hindi


Types of Pliers in Hindi

Types of Dies in Hindi

Types of Drilling Machines in hindi

Shaper Machine Introduction Principal Parts